ZIAUDDIN

ZIAUDDIN

Search This Blog

Wednesday, January 19, 2011

कुछ मजेदार बात कारों के बारे में..आइये जाने

ये सब वो तथ्य हैं जो आप कहीं न कहीं पढ़ चुके होंगे या फिर सुने होंगे इनके बारे में.चलिए देखते हैं कुछ ऐसे ही मजेदार बातें कार के बारे में...

>>> 1920  के पहले के कारों में Gas  Gauges  नहीं हुआ करता था तो ड्राईवर को ये अनुमान खुद लगाना परता था की गाडी में कितना इंधन बचा हुआ है.


>>>दुनिया की सबसे छोटी कार है Peel P50 जो की 1963 में बनी थी.ये कार 35miles/hr के रफ़्तार से चल सकती है और इसका वजन 130lbs है.

>>> दुनिया में फ़िलहाल 600million  पसेंजर कार हैं और ये आंकड़े दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं.

     
 Peel P50



>>> अभी दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टोयोटा कोरोला है.

>>> अमेरिका में पहली निर्मित होने वाली जापानी कार थी होंडा एकॉर्ड.

>>> अमेरिकी मार्केट में सबसे पहले बिकने वाली कार , अमेरिका में उत्पादित कार Duryea , थी . अभी बस इसका एक ही मोडल अस्तित्व में है.

>>> वैसे तो दुनिया की पहली ट्रैफिक लाइट ब्रिटिश संसद के बाहर साल 1868  को स्थापित किया गया था, लेकिन सड़को पे पहली ट्रैफिक लाइट अमेरिकी शहर Cleveland  में 1914  में  लगाई गयी थी.                                                                                                                                                               Duryea
                                                                                                                                                                 
>>> 1965  में शेवरलेट इम्पाला(Chevrolet Impala ) की करीब 1 million  कारों की बिक्री हुई, जो अभी तक एक रिकॉर्ड है.आपको बता दूँ की हमारे पुराने हिंदी फिल्मो में भी शेवरलेट इम्पाला बहुत ज्यादा बार इस्तेमाल की गयी है

>>> जब कारें बननी शुरु हुई थी तो उस समय के कारों में steering  की जगह  लीवर(lever ) का इस्तेमाल होता था. 

>>> फेरारी औसतन करीब 12  कार हर दिन बनती है.


>>> टाटा नैनो दुनिया की सबसे सस्ती कार है.लेकिन ये सस्ती है और छोटी है इसका मतलब ये नहीं की ये किसी काम की कार नहीं.पिछले साल टाटा नैनो को "Car  of  The  Year " का सम्मान मिला.


>>> दुनिया का पहला स्व-चलित कार 1769  में Nicolas Cugnot द्वारा बनाया गया था.ये कार लगभग 6-8km/hr के रफ़्तार से चलती थी.फ्रांसीसी सेना द्वारा इस कार का सर्वप्रथम इस्तेमाल किया.


>>> 1985  में हुए एक प्रयोग में ये पता चला की फोर्ड एस्कॉर्ट के इंजन को हटाने में 42 सेकंड लगते हैं.ये एक तरह का रिकॉर्ड भी है क्यूंकि आज तक इससे ज्यादा तेजी से किसी भी कार के इंजन को हटाया नहीं जा सका है.                                                                                         

    Nicolas Cugnot steam car      
             
>>> Nicolas Cugnot  ने ही फिर 1771 में सबसे पहला steam -car  का निर्माण किया, लेकिन जब उन्होंने इसे चलाना चाह तो ये एक दीवार से जाकर टकरा गयी और इस छोटी सी दुर्घटना को मोटर इतिहास का पहला दुर्घटना माना जाता है.

>>> एक एयर-बैग को किसी भी दुर्घटना के बाद खुलने में 40 millisecond  का वक़्त लगता है.

>>> विश्व की सबसे बड़ी ट्रैफिक जाम 1980  में हुई थी जो की 110 mile  लम्बी थी.ये ट्रैफिक जाम पैरिस और लेओन के बीच था.

>>> पहली ऑटो बीमा पॉलिसी वेस्टफिल्ड में 1897 में खरीदा गया था .

>>> 1916  में दुनिया की 55 फीसदी गाड़ियाँ थी Ford -T  model .ये भी एक अलग तरह का रिकॉर्ड है जो अभी तक बरकरार है.

>>> 1973  में करीब 123 कार जगत के अविष्कार महिलाओं द्वारा किये गए थे.

>>> पहला कार रेडियो 1929  में बना था.

>>> रोल्स रॉयस सबसे ज्यादा हॉंग-कॉंग में चलती है.

>>> औसतन एक इंसान अपनी पूरी जिंदगी के दो सप्ताह ट्रैफिक लाइट बदलने के इंतजार में खर्च करता है.

>>> औसतन एक कार में 3000  फीट की electrical -wiring  होती है.

>>> पर्यावरण को नुकसान पहुचाने के बावजूद ऑटोमोबाइल दुनिया का सबसे recycled उत्पाद है.


ZIAUDDIN..

No comments:

Post a Comment