लारा दत्ता खुश हैं। उनकी खुशी की वजह महेश भूपति का साथ नहीं, बल्कि कुछ और
है..।
दरअसल, लारा की खुशी सेहत के प्रति भारतीयों की जागरूकता से जुड़ी है।
वे कहती हैं, मुझे लगता है कि अब हमारी सोसायटी में यह जागरूकता आ गई है कि सेहत का ख्याल रखना कितना जरूरी है। यह बेहद अच्छी बात है। मुझे खुशी होती है यह देखकर कि हमारे देशवासी अपनी सेहत के प्रति किसी तरह की लापरवाही से बच रहे हैं।
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए लारा कहती हैं, सेहत अच्छी रहती है तो हमारा
आत्मविश्वास बढ़ता है। मिस यूनिवर्स बनने के दिनों से नियमित एक्सरसाइज मेरी
दिनचर्या का हिस्सा बन गया है।
गौर करें तो जब से लारा का फिटनेस डीवीडी हील विद लारा बाजार में आया है, वे भारतीयों की सेहत और फिटनेस को लेकर ज्यादा ही फिक्रमंद हो गई हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि फिल्मों के अभाव में लारा ने फिटनेस गुरु बनने का निर्णय ले लिया है। तभी तो, बिना मांगे ही फिटनेस ज्ञान बांट रही हैं ।
"जियाउददीन"
No comments:
Post a Comment