ZIAUDDIN

ZIAUDDIN

Search This Blog

Sunday, January 16, 2011

Dolly - जोर का झटका में डॉली बिंद्रा की एंट्री

 
 


जोर का झटका में डॉली बिंद्रा की एंट्री




मुंबई। इमैजिन के शो जोर का झटका में डॉली बिंद्रा की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई
है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि मौज-मस्ती के लिए डॉली को शाहरूख खान द्वारा संचालित इस शो में लाया गया है।

डॉली कलर्स के शो बिग बॉस की विजेता नहीं बनी पाई, पर बिग बॉस के घर में किए गए कारनामों की वजह से उनके करिअर को नई दिशा मिल चुकी है। परिणाम है जोर का झटका जैसे बहुचर्चित शो को मनोरंजक और रोमांचक बनाने के लिए डॉली की वाइल्ड कार्ड एंट्री।

गौरतलब है कि जोर का झटका की शूटिंग इन दिनों लैटिन अमरीकी देश अर्जेटीना में हो
रही है।



"जियाउददीन"

No comments:

Post a Comment